Pages
- Home
- KV Janakpuri
- KVS RO Delhi
- KVS HQ
- Ministry of Education
- CBSE
- ManoDarpan
- Digital Learning Contents Class 2-12
- Class 1 to 5
- Exemplar Problem 6 to 12
- Back to Basic 6 to 8
- E-books Websites
- E-magazine
- Computer
- Health & Hygiene
- PISA
- Activities By NCERT
- KVS(Links)
- Khan Academy
- About the Library
- Career Links
- OER
- Prayas
- Study Online
- FORMS FOR KVS EMPLOYEES
- Softwares
- School Safety Policy
- Reader’s Contribution
- General Knowledge
- E-portfolio
- Geography 11&12
- ONLINE ECONOMICS BUZZ
- Social Science
- WORKSHEETS (PRIMARY CLASSES)
- Accounts Code
- Education Code
- Lesson Plan
- Worksheet
- Education 1 to 12
- KVS PM e-vidya
- Hindi 6 to 12
- Maths 6 to 12
- Economics 11 & 12
- Class 9
- Biology 11 & 12
- Biology 11 & 12
- Physics 11 & 12
- Chemistry 11 & 12
- Pol Science 11& 12
- Digital Magazines
- Morning Assembly
- Tax Calculator 2024-25
- Games to Learn English
- SelfStudy
- syllabus 2024-25
💬Thought for the Day💬
Mann ki Baat
NEP 2020
A day at the museum
INDIA'S G-20 CULTURE TRACK QUIZ
INDIA'S G-20 CULTURE TRACK QUIZ
India’s G20 Culture Track Quiz
- 10QUESTIONS
- 300
About Quiz
As part of India’s G20 Presidency, the Ministry of Culture (MoC) is leading the Culture Working Group (CWG) to shape the global agenda on culture. The culture track will focus following four priority areas:
1. Protection and Restitution of Cultural Property
2. Harnessing Living Heritage for a Sustainable Future
3. Promotion of Cultural and Creative Industries and Creative Economy
4. Leveraging Digital Technologies for the Protection and Promotion of Culture
Four meetings are planned across India for delegates and officials from G20 member countries, international organizations, and invited guest nations. In addition to the meetings, the CWG will host webinars, side events, and engage in public participation to help citizens understand India’s contribution in shaping culture at a global level.
The quiz is curated with the objective of increasing awareness about the G20 Culture Track amongst the general public.
_________________________________________________________________
QUIZ - FREEDOM FIGHTERS OF INDIA (OUR HEROES)
QUIZ - FREEDOM FIGHTERS OF INDIA
(OUR HEROES)
START DATE - 17.07.2023
TO PLAY - CLICK HERE
About Quiz
A quiz on General Knowledge can be a great way to spread and increase awareness and knowledge about Indian history, Freedom struggle & Freedom Fighters etc. The importance of general knowledge spans itself beyond knowing the answers to a trivia and general knowledge quizzes.
An individual’s personality can be judged by his up to date general knowledge in different domains that makes him an intelligent person with whom everyone would like to interact and would also like to ask him for some advice. From students to professionals to business owners to homemakers to retirees, this applies to virtually everyone in all walks of life.
Terms and Conditions
1. All citizens are eligible to participate.
2. This is a timed quiz with 10 questions to be answered in 300 seconds.
3. The quiz will start once the participant clicks the ‘Start Quiz’ button.
4. Once submitted, an entry cannot be withdrawn.
5. An entrant can participate only once.
6. In unforeseen circumstances, organizers reserve the right to amend or withdraw the quiz at any time. This includes the right to amend these terms and conditions to avoid doubt.
7. The participant will abide by all the rules and regulations of participating in the quiz.
8. The organisers’ reserve all rights to disqualify or refuse the participation of any participant if they deem participation or association of any participant is detrimental to the quiz, organisers, or any partners of the competition. The registrations shall be void if the information received by the organisers is illegible, incomplete, damaged, false, or erroneous.
9. The organisers’ decision on the quiz will be final and binding. No correspondence will be entertained regarding the same.
10. These terms and conditions shall be governed by the laws of India and its territories.
11. The participant accepts and agrees to the above mentioned terms and conditions by entering the quiz.
_________________________________________________________________
Awareness of Digital Security - Stay Safe Online Campaign
Awareness of Digital Security - Stay Safe Online Campaign
SLOGAN WRITING COMPETITION - G20 SUMMIT
SLOGAN WRITING COMPETITION - G20 SUMMIT
( Ministry Of Education )
Book Fair 2023
With you, Dear Readers,
With you, Dear Readers,
the writer in me grew up again,Watching you read,
Yearning again was what I gained.
I re-lived the world out of the window…,
With your charm, With your fervor, my heart grew warm..
O Reader, you transformed me From a human to a teacher
And from a teacher, to a compassionate learner…
From a compassionate learner to an avid reader…
With you, I re-cherished the joys of reading…
With you, I took the journey to the unknown,
WITH YOU, I LEARNT TO LEARN !!!
NCERT New Text books for Class 1 & 2
NCERT New Text books for Class 1 & 2
Prayas - July 2023
Prayas - July 2023
Year - 4 Month - July 2023 Issue - 43
प्यारे बच्चों,
जब किसी स्पेस शटल को अंतरिक्ष के लिए लांच किया जाता है तो उसके लॉन्च के बाद अंतरिक्ष में कदम रखने में मात्र 10 मिनट का समय लग सकता है। लेकिन कोई नहीं जानता कि उसके 10 मिनट की उड़ान के लिए हो सकता है पिछले 10 बरस से भी ज्यादा समय से उसकी तैयारी की जा रही हो।
इसके लिए दुनिया के best इंजीनियर्स, एस्ट्रोनॉट्स साइंटिस्ट और इनके अलावा भी बहुत सारे लोग दिन रात मेहनत करते हैं। भले ही शटल को gravity पार करने में 10 मिनट का समय लगे दुनिया की करोड़ों नजरें उसकी उड़ान पर होती है।
इसको बनाने वाले लोगों को पता होता है कि अगर इस बार चूक गए तो बहुत भारी नुकसान हो सकता हैं। कई जाने जा सकती हैं। और तो और फिर शून्य से वही मेहनत स्टार्ट करनी पड़ सकती है।
वह इस अंजाम को अच्छी तरह जानते हैं। उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता है। जब किसी रनर को 100 मीटर रनिंग का गेम जीतना होता है तो वह उसे जीतने के लिए उसके पहले की प्रैक्टिस सिर्फ 100 मीटर दौड़ के नहीं करता है।
वह लंबी दूरी दोड़ता है। वह बहुत सारी अलग-अलग एक्सरसाइज करता है। अलग-अलग मौसम में दौड़ता है। थकने के बाद भी दौड़ता है। टूटने के बाद भी दौड़ता है। क्योंकि उसे पता है की वह इसके बिना विजेता नही बन पाएगा।
जब किसी को exam का topper बनना होता है, तो वह सिर्फ एक किताब नही पढ़ता है। वह बहुत सारी किताबें पढ़ता है।
एक मौसम में नहीं पढ़ता है। हर मौसम में पढ़ता है। पढ़ने का मतलब सिर्फ रट्टा मारना नहीं है। पढ़ने का मतलब है ज्ञान हासिल करना। नया सिखना। मन मे जिज्ञासा रखना और हर वक्त आँखों मे एक लक्ष्य रखना कि मैं करूंगा। मुझे करना ही है, मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है।
अब इसको किए बिना मेरी लाइफ का कोई मतलब नहीं है, मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है, मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
जबकि तुम्हारे पास रास्ते हैं। तुम्हारे पास option है अपने time को बर्बाद करने का। मोबाइल पर खुद को व्यस्त रखने का, खुद के सपने खुद ही नष्ट करने का।
बिना जरूरत rest करने का । उस rest को गहरी नींद में convert करने का, क्योंकि तुम्हें जिम्मेदारी का एहसास नहीं है।
शटल वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को पता होता है कि उन पर जिम्मेदारी है। करोड़ों की उम्मीदें हैं। देश की बात है।
जिम्मेदारियां तो तुम पर भी है, लेकिन फर्क यही है कि तुम्हें जिम्मेदारी का एहसास नहीं है।
तुम पर जिम्मेदारी है अपनी जिंदगी बेहतर ढंग से जीने की। अपने आप को develop करने की और अपने आप को सक्षम बनाने की। लेकिन फिर भी तुम्हें इसका अहसास नही है। क्योंकि तुम खुद से मेहनत करने के लिए demand नही करते हो।
तुम्हे बदलाव सिर्फ अपने सपनों में ही अच्छा लगता है, हकीकत में नहीं। वैज्ञानिकों के पास एक chance होता है। पर तुम्हारे पास chance की कोई कमी नहीं है।
तुम उम्र भर कंपटीशन की तैयारी कर सकते हो, क्योंकि तुम्हारी सफलता की सच्ची उम्मीद करने वाली सिर्फ 8-10 आंखें ही हैं। जहां स्पेस शटल की सफलता को देखने के लिए करोड़ों आंखें होती है, वहीं पर तुम्हारी सफलता की सच्ची उम्मीद करने वाली सिर्फ 8-10 आंखें ही है। जिनमे चार आंखें तुम्हारे लाचार मां बाप की है। जिनकी आँखें तुम्हें हमेशा पढ़ता हुआ ही देखती है। जिनको कभी तुम्हारा behind the seen दिखता ही नहीं है।
बाकी दो चार कोई खास इंसान और होंगे, जो तुम्हें सफल देखना चाहते हैं। पर इस जिम्मेदारी को तुम skip कर देते हो। उनमे से कोई कुछ बोले तो उनको झूठे प्रॉमिस कर देते हो। ज्यादा कोई बोले तो negative reaction दे देते हो।
जानते हो कि तुम एग्जाम में फेल भी हो गए तो भी पहले का पढ़ा हुआ तो तुम्हारे दिमाग में रहेगा ही। Space मिशन की तरह zero से शुरू नहीं करना।तुम जानते हो की fail होने से किसी की जान नहीं जाने वाली है।
जिस दिन जिम्मेदारी का एहसास होगा ऊपर वाले से बोलोगे कि मुझे दिन के 100 घंटे चाहिए, मैं दिन में 100 घंटे मेहनत करना चाहता हूं और अब तुम्हारे लिए 20 घंटे मेहनत करना बाएं हाथ का खेल होगा।
तुम्हें अपने लिए चांसेस की एक लिमिट तय करनी होगी की इस बार तो करना है इसे। तब तुम्हे एहसास होगा कि अगर तुम इस बार नहीं कर पाए तो तुम्हारा शटल क्रैश हो जाएगा। फिर कई साल मेहनत करनी होगी और zero से स्टार्ट करना होगा।
कई लोगों का दिल टूटेगा, खुद को कोसते रहोगे कि वक्त था, किताबें थी, बस दिल और दिमाग जोड़ना बाकी था, जोड़ लेता तो आज इस 3 घंटे के exam का नतीजा पूरी दुनिया देखती।
लेकिन इसके लिए तुम्हें runner की तरह 10 गुना ज्यादा मेहनत करनी होगी। स्पेस शटल की तरह एकदम एक्यूरेट प्लानिंग करनी होगी। तुम्हें वक्त की कदर करनी होगी। वक्त की कदर करोगे तो वह तुम्हारा लेवल उपर कर देगा।
तो अब देर किस बात की, रॉकेट वाला मोटिवेशन लाओ अपने अंदर, runner वाला जुनून लाओ अपने अंदर, topper वाली जिम्मेदारी लाओ अपने अंदर। और पूरी मेहनत करो और सफल बन जाओ।
Good Luck For Your Life Struggle
इस माह इतना ही... अगले माह कुछ और…
धन्यवाद
आपका पथ-प्रदर्शक
धर्मेन्द्र कुमार