Year - 4 Month - January 2024 Issue - 49
प्यारे बच्चों,
जैसा कि आप सब जानते ही है 2022 और 2023 के साल हमारे लिए कितने कठिनाइयों भरे रहे है. यह दो साल ऐसे रहे हैं जिनका इतिहास गवाह है. इन दो सालों में महामारी के चलते कई सारे इंसान तो अनाथ हो गए, कई सारे चल बचें, कई सारे तो अपने परिवार से जुदा हो गए और कईयो के बिजनेस और कंपनियाँ दोनों ठप होंगे गए है. ऐसे में सबको इंतजार है तो बस नया साल 2024 आने का.
इंसान अपनी आदतों की वजह से सब कुछ हासिल कर सकता है लेकिन यह भी याद रखे की इंसान अपनी एक बुरी आदत से सबकुछ खो भी सकता है. क्या खोया है और क्या पाया है ये आपकी अच्छी-बुरी आदतों पर निर्भर करता. मंजिल चाहे कितनी भी दूर क्यों न हो बस आपको तो अपनी जिंदगी में एक साइकिल की तरह बेलेंस बनाकर चलना है और चलते रहना है मंजिल अपने आप मिलेगी.
इस नए साल 2024 में आप अपनी 2023 की पुरानी यादों को ना ही दोहराए तो यह आपके लिए बेहतर होगा. क्योंकि आज के समय में जैसे-जैसे टाइम बदलता है वैसे दुनिया भी बदलती जा रही है. आप भी अपनी आदतों को बदलीये और उनमें सुधार करिये. खराब आपकी किस्मत नहीं होती बल्कि खराब आपकी आदतें होती है जो तुम्हें कभी सफल नहीं होने देती है. 2024 आपके लिए एक नया मोड़ है आप जी तोड़ मेहनत करो सफलता आपको अवश्य मिलेगी.
सफलता एक ऐसी चीज है जो सभी को चाहिए लेकिन उसके लिए आपको कठोर परिश्रम करना पड़ता है तभी पूर्ण रूप से प्राप्त होती है. कई लोग बिना मेहनत के ही सफलता प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सफलता प्राप्ति तो क्या उसमें बदलाव भी देखना नसीब नहीं होता है. यदि आप 2024 में सफल होना चाहते है तो आज मैं आपको जो भी पाॅइंट बता रहा हूँ उसे गौर से सुनना.
आप अपना समय यूं ही व्यर्थ ना गवाएँ और अच्छे कामों में लगाए जिससे आपको हमेशा Profit ही मिलेगा.
आप अपने समय का सदुपयोग करें और हमेशा अच्छी सोच रखें ताकि आपको भविष्य में किसी भी झमेले में फसना ना पड़े.
आप किसी के साथ अपने आपको कंपेयर ना करें और हमेशा अपने लक्ष्य की ओर बने रहे.
आपको बुरी बातों को हमेशा इग्नोर करना है और अपनी अच्छी आदतों को गैन करना है.
आप अपने जीवन में हमेशा प्रयास करते रहीय और उसे निरंतर करते रहीय इससे आपको एक नया अनुभव मिलेगा.
अगर आप मेरे द्वारा बताएँ गए इन 6 पाॅइंटस को कवर कर लेते हो और अपने दिमाग में उतार लेते हो तो कोई ऐसा मायका लाल नहीं है जो आपको एक Successful Person बनने से रोक सकता है. बस इतना ही कहकर मैं अपने विचारों को खतम करना चाहता हूँ.
Happy New year 2024
जय हिंद जय भारत..
अगले महीने कुछ और लेकर आपके सामने फिर आऊंगा ।
धन्यवाद
आपका पथ-प्रदर्शक
धर्मेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment